-->

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने थाना दिवस पर गदरपुर में की जनसंवाद गोष्ठी   जनसमस्याएँ सुनीं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश यातायात नियमों, साइबर सुरक्षा और नशा उन्मूलन पर भी जागरूक किया

खबरे शेयर करे -

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने थाना दिवस पर गदरपुर में की जनसंवाद गोष्ठी   जनसमस्याएँ सुनीं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

यातायात नियमों, साइबर सुरक्षा और नशा उन्मूलन पर भी जागरूक किया

 

जनपद के सभी थानों में एक साथ आयोजित हुआ थाना दिवस कार्यक्रम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर  मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में जनपद के सभी थानों में थाना दिवस का सफल आयोजन किया गया। इसी क्रम में एसएसपी   ने थाना गदरपुर में स्वयं पहुँचकर स्थानीय नागरिकों के साथ गोष्ठी की तथा उनकी समस्याएँ सुनीं। गोष्ठी के दौरान आमजन द्वारा यातायात व्यवस्था, भूमि एवं पारिवारिक विवाद, शिकायतों के लंबित होने, तथा सरकारी विभागों से संबंधित समस्याओं को प्रमुखता से रखा गया। एसएसपी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और पारदर्शी निस्तारण के निर्देश दिए।

 

यातायात, साइबर सुरक्षा और नशे के विरुद्ध जागरूकता
थाना दिवस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया  यातायात नियमों का पालन, हेलमेट सीटबेल्ट अनिवार्यता, नाबालिगों को वाहन न देने की हिदायत , नशे के दुष्परिणाम, नशा तस्करी के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्यवाही की नीति साइबर सुरक्षा के तहत नागरिकों को निम्न महत्वपूर्ण बातें बताई गईं:

अज्ञात लिंक, OTP, KYC अपडेट कॉल, ऑनलाइन फ्रॉड से सतर्क रहें

बैंक या किसी भी सरकारी संस्था के नाम पर कॉल कर OTP/पिन नहीं मांगा जाता

सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दो-स्तरीय सुरक्षा (Two-Factor Authentication) अनिवार्य रखें

किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर कॉल करे

 

जनपद के सभी थानों में लगे कैंप अनेक समस्याओं का मौके पर निस्तारण
थाना गदरपुर सहित जनपद के सभी थाना प्रभारियों ने थाना परिसर में जनसंवाद गोष्ठी आयोजित की।
लोगों ने जमीन विवाद, पारिवारिक समस्याएँ, सरकारी विभागों से जुड़े मुद्दे एवं अन्य शिकायतें रखीं। अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही त्वरित समाधान किया गया। अन्य विभागों से संबंधित मामलों पर पत्राचार कर कार्यवाही की शुरुआत की गई।

 

पुलिस विभाग द्वारा हरसंभव सहयोग का आश्वासन
कार्यक्रम के अंत में सभी नागरिकों को आश्वासन दिया गया कि पुलिस विभाग उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु सदैव तत्पर है। साथ ही जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं कानून-व्यवस्था में सहयोग करने की भी अपील की गई।


खबरे शेयर करे -