-->

बड़ी राहत! बिजली कनेक्शन पर नया आदेश जारी.. विधायक शिव अरोरा ने डीएम से की थी मुलाकात आज 5बजे तक आना था आदेश..30 हजार परिवारों को अब नहीं करवाना होगा नक्शा पास

खबरे शेयर करे -

बड़ी राहत! बिजली कनेक्शन पर नया आदेश जारी.. विधायक शिव अरोरा ने डीएम से की थी मुलाकात आज 5बजे तक आना था आदेश..30 हजार परिवारों को अब नहीं करवाना होगा नक्शा पास

 

Screenshot

नजूल और दानपात्र भूमि पर रह रहे 30 हजार परिवारों को अब नहीं करवाना होगा नक्शा पास

 

देहरादून। सरकार की ओर से जारी महत्वपूर्ण आदेश में साफ़ किया गया है कि नजूल एवं दानपात्र भूमि पर निवास कर रहे लगभग 30,000 परिवारों के लिए बिजली कनेक्शन पाने हेतु अब नक्शा पास करवाना अनिवार्य नहीं होगा।** यह व्यवस्था तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गई है।

साथ ही सरकार ने स्पष्ट किया है कि **नक्शा पास करवाने की अनिवार्यता सिर्फ 28 नवंबर 2025 के बाद होने वाले नए निर्माण पर ही लागू होगी।** पुराने बसे परिवार अब बिना नक्शा पास कराए ही बिजली कनेक्शन पा सकेंगे।

 


खबरे शेयर करे -