-->

दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित करियर मेले में शामिल हुए अनेक प्रतिष्ठित विश्‍वविद्यालय

खबरे शेयर करे -

दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित करियर मेले में शामिल हुए अनेक प्रतिष्ठित विश्‍वविद्यालय
दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में 23 दिसंबर, 2025 को छात्रों के भविष्य उन्नयन करने के उद्देश्य से करियर मेले का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा नवी से बारहवीं के छात्रों को उच्च शिक्षा के अवसरों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम में देश भर के प्रतिष्ठित विश्‍वविद्यालयों ने भाग लिया, जिससे छात्रों को विविध व्यावसायिक एवं शैक्षिक अवसरों के विषय में जानने का अवसर मिला।
करियर मेले में शारदा विश्‍वविद्यालय, चंडीगढ़ विश्‍वविद्यालय, चितकारा विश्‍वविद्यालय, एमआईटी वर्ल्ड पीस विश्‍वविद्यालय, आईआईएलएम विश्‍वविद्यालय, एसआरएचयू (श्री राम हिमालयन विश्‍वविद्यालय), जेआईआईटी (जयपी इंस्टिट्यूट), जीआईटी (इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी), चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, कांत विश्‍वविद्यालय तथा राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी जैसे अन्य प्रतिष्ठित विश्‍वविद्यालयों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एम ओवरसीज द्वारा आयोजित एक जानकारीपूर्ण ओरिएंटेशन कार्यक्रम से हुआ, जिसमें छात्रों को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा के अवसरों पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इसके उपरांत छात्रों ने विभिन्न विश्‍वविद्यालयों के काउंटर पर जाकर पाठ्यक्रम, प्रवेश प्रक्रियाओं, छात्रवृत्तियों तथा करियर संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इन परिचय सत्रों ने छात्रों को प्रश्न पूछने और विश्‍वविद्यालय प्रतिनिधियों से व्यक्तिगत मार्गदर्शन प्राप्त करने में सक्षम बनाया।
करियर मेले के माध्यम से छात्रों को अपने भविष्य के लिए निर्णय लेने में सहायता मिली। छात्रों की सक्रिय भागीदारी से उन्हें उच्च शिक्षा के विभिन्न विकल्पों से परिचित कराया गया तथा उनके भीतर भविष्य के प्रति सही निर्णय लेने के कौशल का भी विकास किया ।
छात्रों तथा अभिभावकों ने करियर मेले के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में सही करियर का चयन अत्यंत आवश्यक है। इस प्रकार के करियर मेले विद्यार्थियों को अपनी रुचि, क्षमता एवं भविष्य की संभावनाओं को समझने का अवसर प्रदान करते हैं। छात्रों को चाहिए कि वे उपलब्ध अवसरों की जानकारी लेकर आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हों। विद्यालय सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे उपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा


खबरे शेयर करे -