



ब्रेकिंग –किसान आत्म हत्या मामला — एसएसपी ऊधम सिंह नगर ने गठित की SIT

कोतवाली आईटीआई क्षेत्र की गंभीर घटना, 26 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उधम सिंह नगर के रुद्रपुर स्थित कोतवाली आईटीआई के चौकी पैगा क्षेत्र में घटित गंभीर घटना को देखते हुए एसएसपी ऊधम सिंह नगर ने बड़ा कदम उठाया है। मामले की निष्पक्ष और प्रभावी जांच के लिए विशेष जांच टीम यानी SIT का गठन किया गया है।
दिनांक 12 जनवरी 2026 को कोतवाली आईटीआई में मुकदमा संख्या 13/2026 धारा 108/318(4) बीएनएस के तहत पैगा और काशीपुर क्षेत्र के कुल 26 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामले के त्वरित अनावरण और विधिक निस्तारण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात ऊधम सिंह नगर नीहारिका तोमर के पर्यवेक्षण में SIT का गठन किया गया है।
इस SIT में जनपद के कुशल एवं अनुभवी थाना प्रभारियों के साथ-साथ तकनीकी टीम को भी शामिल किया गया है, ताकि मामले की जांच तेज़ी से पूरी की जा सके।

