



रुद्रपुर। पानी बचाने की आदत और स्थिरता के पहल को विकसित करने के लिए अपने ब्रांड अभियान (बीयोन्ड मोबिलिटी) के हिस्से के रूप में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने ग्राहकों को भारतभर मे सभी हुंडई कार्यशालाओं की अपनी कार सेवा के दौरान ड्राईवाश का विकल्प चुनने को प्रोत्साहित करने के लिए 03 जून से 17 जून 2022 तक सेव वाटर चैलेंज शुरु किया है।
बिंदल हुंडई रुद्रपुर में भी इस पहल का आयोजन किया गया। इस पहल के बारे में बिंदल हुंडई के एमडी आनंद कुमार अग्रवाल ने कहा हुंडई एक स्थाई भविष्य और बेहतर कल के लिए पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को बड़ावा देकर मानवता के लिए प्रगति के अपने वेश दृष्टिकोण सुद्रढ़ करना जारी रखे हुए हैं। पानी बचाव चुनौती के साथ हम अपने ग्राहकों को उनकी कार सेवा के दौरान पानी रहित धुलाई का विकल्प चुनने के लिए प्रोत्साहित करते है। हुंडई नेटवर्क में कई अन्य पर्यावरण के अनुकूल पहल जैसे- वाटर बोर्न पेंट सिस्टम, पेपर लैस प्रोसेस और वाटर हार्वेस्टिंग हमारे ब्रांड के चिार से परे गतिशीलता के प्रमाण है।