उत्तराखण्ड बोर्ड की 10वीं व 12वीं का परिणाम घोषित, एक क्लिक में जानिये अपना रिजल्ट

खबरे शेयर करे -

रामनगर। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने राज्य में आयोजित 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष 10वीं का रिजल्ट 77.74 फीसदी व 12वीं का रिजल्ट 85.38 फीसदी रहा है।
बोर्ड परीक्षा के परिणामों को सोमवार 6 जून, 2022 को परिषद कार्यालय, रामनगर में राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की उपस्थिति में जारी किया गया। इसके बाद परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। जहां विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम जान सकते हैं।
बता दें उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से राज्य में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च 2022 से 19 अप्रैल 2022 के दौरान सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए राज्यभर में 1333 केंद्रों की स्थापना की गई थी। बोर्ड की ओर से आयोजित हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 1,29,778 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 1,13,164 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। लाखों की संख्या में छात्र परीक्षा के बाद से ही अपना परिणाम का इंतजार कर रहे थे। जहां अब उनका इंतजार खत्म हो गया है।

अपना परीक्षा परिणाम देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

Check Uttarakhand Board 10th or 12th Result Now …

 

 


खबरे शेयर करे -

2 thoughts on “उत्तराखण्ड बोर्ड की 10वीं व 12वीं का परिणाम घोषित, एक क्लिक में जानिये अपना रिजल्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *