क्षेत्र में बिजली कटौती का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा

खबरे शेयर करे -

काशीपुर। भीषण गर्मी पड़ने के कारण जहां शहर का तापमान सामान्य से तीन-चार डिग्री अधिक बना हुआ है। वहीं शहर और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से लेकर रात तक रुक-रुककर अघोषित बिजली कटौती का सिलसिला चल रहा है। ऐसे में बिजली ठप होते ही कूलर-एसी बंद पड़ रहे हैं और आग उगलती गर्मी क्षेत्रवासियों को पस्त कर रही है। जून के महीने में आसमान से धूप के रूप में आग बरस रही है। चिलचिलाती धूप से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। दिनभर लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं और दो कदम चलते ही राहगीरों के हलक सूख रहे हैं। गला तर करने के लिए तरल पेय पदार्थों की दुकानों पर नागरिकों की भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं बिजली कटौती की समस्या भी नागरिकों को रुला रही है। गर्मी के सीजन में शहर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली कटौती की समस्या काफी बढ़ गई है। आलम यह है कि सुबह से लेकर रात तक थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद बिजली गुल हो रही है। साथ ही लो वोल्टेज की समस्या भी बढ़ गई है। ऐसे में कूलर-एसी भी ठप पड़ रहे हैं। जिस कारण जनता का जीना मुहाल हो गया है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *