



देहरादून। प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्यों के मेटेरियन भुगतान में आ रही समस्या की बात को प्रमुखता से रखा। साथ ही मनरेगा में होने वाले नाला सफाई, संपर्क मार्ग के कार्यों को शीघ्र खुलवाने हेतु निवेदन किया। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा तत्काल कार्रवाई करने हेतु वरिष्ठ निजी सचिव को अवगत कराया तथा आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के भीतर उपरोक्त मनरेगा में आ रही समस्याओं से निदान दिलाया जाएगा।