



किच्छा। भाजपा सभी का साथ सबका विकास एवं सब धर्मों का सम्मान पर काम कर रही है। हजरत मोहम्मद साहब पर विवादित बयान देने पर भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
हजरत मोहम्मद साहब पर भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा द्वारा टिप्पणी किए जाने को लेकर मुस्लिम समाज द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री हाजी इदरीश कुरैशी ने कहा है कि भाजपा हाईकमान ने विवादित बयान देने पर नुपुर शर्मा को पार्टी से निष्कासित कर है। भाजपा नेता हाजी इदरीश कुरैशी ने कहा कि हम भारत सरकार के अलावा राज्य सरकारों से अपील करते हैं कि किसी भी धर्म के धर्म गुरुओं पर विवादित टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कड़े कानून बनाए जाने चाहिए। हाजी इदरीश कुरैशी ने कहा कि मेरी मांग है कि विवादित बयान देने वालों को फांसी की सजा का प्रावधान होना चाहिए। भाजपा नेता हाजी इदरीश कुरैशी ने कहा कि इस मुद्दे पर जो लोग धरना प्रदर्शन कर रहे है उन्हे इस बात का ध्यान देना चाहिए कि उनके शांतिपूर्ण प्रदर्शन में उपद्रवियों द्वारा घुसकर अराजकता फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करने का सभी को पूर्ण अधिकार है परंतु अपनी बात कहने के लिए संवैधानिक तौर पर भारत सरकार राज्य सरकारों को एक स्थान पर एकत्रित होकर ज्ञापन सौंपा जा सकता है इससे शांति व्यवस्था भी कायम रहेगी तथा बेवजह अराजकता पर भी विराम लगेगा।