रामनगर रोडवेज में टीन शेड की व्यवस्था न होने के कारण चटकती धूप से जूझ रहे यात्री, ध्यानी ने डीएम को लिखा पत्र

खबरे शेयर करे -

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने जिलाधिकारी, उप जिला अधिकारी को भेजा ज्ञापन

रामनगर। राज्य आंदोलनकारी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी ने आग उगलती गर्मी व लू से यात्रियों को राहत देने के लिए रामनगर रोडवेज स्टेशन में यात्रियों के लिए यात्री शैड और पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है। राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में लिखा है पूरे देश सहित रामनगर में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से आम आदमी त्रस्त है। पर्यटन सीजन एवं स्कूलों में अवकाश होने के कारण लोगों का मैदानी एवं पहाड़ी क्षेत्रों में आवागमन बढ़ गया है। बस स्टेशन हो या रेलवे स्टेशन में भारी भीड़ उमड़ रही है। पर्यटन सीजन ,शादी- ब्याह का सीजन एवं स्कूलों में अवकाश होने के कारण आजकल मैदानी व पर्वतीय क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में यात्रीगणो का रामनगर रोडवेज स्टेशन में आवागमन हो रहा है। लेकिन रोडवेज स्टेशन में यात्रियों के लिए यात्री शैड की व्यवस्था ना होने के कारण यात्रियों को 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गर्मी, चिलचिलाती धूप व लूं में खड़े होने को मजबूर होना पड़ रहा है। यात्री गणों के लिए स्टेशन में पानी की व्यवस्था भी नहीं है।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के नेता प्रभात ध्यानी ने भारी गर्मी एवं लू को देखते हुए रामनगर रोडवेज स्टेशन पर यात्री शैड एवं पानी की पर्याप्त व्यवस्था तत्काल कराने के लिये रोडवेज प्रशासन ,स्थानीय प्रशासन को निर्देशित करने की मांग की है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *