दस हजार का ईनामी बदमाश लगा पुलिस के हाथ, पूर्व में दर्ज हैं आधा दर्जन मुकदमे

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर पुलिस व एसओजी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर दस हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिसपर पूर्व में 6 मुकदमे पंजीकृत हैं।
बता दें जिले के कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी के द्वारा अपराध पर नियंत्रण हेतु प्राथमिकता के आधार पर जनपद के समस्त थाना पुलिस एवं एस0ओ0जी0 टीम को ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सक्रिय अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर के निर्देशन में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा गत दिवस चैकिंग के दौरान थाना नानकमत्ता में करीब 6 मुकदमे में वांछित एवं हिस्ट्री सीटर अपराधी व 10 हजार रुपये के ईनामी अपराधी हरजिन्दर सिंह उर्फ लाली उर्फ जस्सी पुत्र बग्गा सिंह निवासी ग्राम गिधौर थाना नानकमत्ता जनपद उधमसिंह नगर को मुखबिर की सूचना पर शनि मन्दिर के पास खानपुर रोड़ प्रीत विहार रुद्रपुर से एक अदद तमंचा मय 4 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार से किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त हरजिन्दर सिंह उपरोक्त अपने घर ग्राम गिधौर से अपने ससुराल खानपुर नई बस्ती बिलासपुर जनपद रामपुर (उ०प्र०) अपनी मोटरसाइकिल होण्डा साईन से जा रहा था। अभियुक्त हरजिन्दर सिंह उर्फ लाली उपरोक्त के विरुद्ध थाना रुद्रपुर में धारा में 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसके बाद उसे न्यायालय रुद्रपुर में पेश किया जा रहा है। थाना नानकमत्ता पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त को अपने मुकदमों में न्यायालय खटीमा तलब किया जायेगा। अभियुक्त हरजिन्दर सिंह उर्फ लाली ग्राम गिधौर में अपने भाई कक्का सिंह और सुबेग सिंह के साथ मिलकर नशीले पदार्थों की तस्करी का एक गिरोह चलाता है यह लोग बरेली से स्मैक लाकर नानकमत्ता, खटीमा, सितारगंज, टनकपुर, बनबसा, लोहाघाट, आदि स्थानों पर स्मैक की तस्करी करते हैं। पूछताछ में हरजिन्दर सिंह उर्फ लाली उपरोक्त द्वारा बरेली के कई लोगों से स्मैक लाने और कई स्थानीय लोगों को स्मैक की तस्करी करने की बात कबूली है। हरजिन्दर सिंह उर्फ लाली उपरोक्त वर्ष 2020 से लगातार फरार चल रहा था जो गिधौर और काला बूटा के जंगलों में अपने गिरोह के साथ स्मैक की तस्करी करता था। नानकमत्ता थाने में हरजिन्दर सिंह उर्फ लाली उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व से कुल 06 अभियोग दर्ज हैं। शीघ्र ही गिरफ्तार हरजिन्दर सिंह उर्फ लाली व उसके गिरोह के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी। इसी नशे की तस्करी की बदौलत हरजिन्दर सिंह उर्फ लाली द्वारा 02 ट्रैक्टर, 01 बुलेरो कार, 01 बुलेट मोटरसाइकिल व 01 घर व कई प्लाट खरीदे हैं। जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस से बचने के लिए हरजिन्दर उर्फ लाली उपरोक्त ग्राम गिधौर व आस पास के जंगलों में रह रहा था, जो स्मैक के साथ साथ अस्लाहों की तस्करी भी करता था।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *