काशीपुर शहर के व्यापारी ने आढ़ती पर जमीनी धोखाधड़ी का लगाया आरोप

खबरे शेयर करे -

काशीपुर। सरकारी जमीन का सौदा कर 12.61 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए एक व्यापारी ने नगर के आढ़ती तथा उसकी पत्नी व पुत्र के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। मौहल्ला काजीबाग निवासी सर्राफ शक्ति अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय मूल प्रकाश अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि उसने वर्ष 2020 में महेशपुरा स्थित एक जमीन का सौदा देवस्थली निवासी रघुनाथ अरोरा, उसकी पत्नी मीना अरोरा व पुत्र विराट अरोरा के साथ किया था। जो कि लगभग 47765 वर्ग फुट के आसपास है। जिसको लेकर उसने इन लोगों को अलग-अलग दिन 12.61 करोड़ रुपए अदा कर दिया। लगभग एक साल बीतने के बाद भी इन लोगों ने पैसा लेने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं की। जिसके बाद उसने तहसील जाकर जमीन के कागजात निकाले तो उसमें वह जमीन सरकारी बंजर खाते में दर्ज है। जिसका कि उक्त लोगों द्वारा उसके साथ सौदा कर दिया गया। आरोप है कि रकम मांगने पर गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी रघुनाथ अरोरा, मीना अरोरा व उसके पुत्र विराट पर मुकदमा दर्ज किया है। एएसपी चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। तहरीर में जो अन्य आरोप लगाए गए हैं, उनकी जांच कर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *