STF को सफलता: यूपी उत्तराखण्ड का कुख्यात 25 हजार का ईनामी राजस्थान से गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

देहरादून। एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने बीते कई वर्षों से फरार चल रहे यूपी व उत्तराखण्ड के कुख्यात डकैत को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। बता दें उक्त कुख्यात बदमाश हरिद्वार के थाना कनखल में पंजीकृत डकैती, थाना कलियर में पंजीकृत डकैती में विगत 06 वर्षाे से फरार चल रहा था। जिसपर 25 हजार रुपये ईनाम था। उक्त कुख्यात अपराधी शाहरुख पुत्र लियाकत अली निवासी थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को गत दिवस गिरफ्तार किया गया।
बता दें कुख्यात डकैतों के गैंग द्वारा उत्तराखण्ड में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। बीती 15-16 सितम्बर 2018 की रात्रि में जनपद हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्रार्न्तगत रूद्रबिहार कालोनी जमालपुर में विकास कुमार के निवास पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा घुस कर उनके साथ मारपीट तथा हथियारों के बल पर उनको डरा धमका कर घर में रखी समस्त ज्वेलरी, नकदी एवं बैग में रखे कुछ कागजात लूट कर डकैती डाली गई थी। वहीं दिनांक 8/9 सितम्बर की रात्रि में थाना कलियर के क्षेत्रार्तगत ग्राम माजरी में महिपाल सिंह के निवास पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा घुस कर उनके व उनके परिवार के साथ मारपीट कर उनके सारे गहने आदि लूट कर ले गये थे। पूरे प्रकरण में की गई विवेचना से उक्त दोनों घटना में बावरिया जाति के 5-6 अपराधियों का संलिप्त होना प्रकाश में आया था। कुख्यात डकैमों के इस गैंग के विरुद्ध एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा कार्यवाही करते हुए गैंग के आजाद, फालला सैफ अली उर्फ गजनी और मुंगी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। फरार गैंग लीडर शाहरुख तभी से लगातार फरार चल रहा था और जिसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये नकद पुरुस्कार घोषित किया था। जिसको एसटीएफ उत्तराखंड टीम द्वारा राजस्थान पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में जनपद टोंक के थाना क्षेत्र देवली से गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई उमेश कुमार, कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल अनूप भाटी, कांस्टेबल वीरेंद्र नौटियाल, कांस्टेबल कैलाश नयाल व एसटीएफ तकनीकी टीम में कांस्टेबल संदेश यादव, कांस्टेबल अनिल पवार शामिल रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *