



काशीपुर। घर के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी कर भाग रहे चोर को मोहल्ले वालों ने दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। जागेश्वर कालोनी महेशपुरा निवासी अरविन्द गुप्ता पुत्र जगदीश शरण गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया किआज सुबह करीब छह बजे वह अपनी स्कूटी संख्या यूके 18 डी 3069 से दूध लेकर आया और स्कूटी घर के बाहर खड़ी कर दूध घर में रखने चला गया। दूध रखकर बाहर आया तो देखा कि उसकी स्कूटी अज्ञात व्यक्ति पैदल ले जा रहा है। शोर मचाने पर आये पड़ोसियों की मदद से उक्त व्यक्ति को मय स्कूटी पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम-पता शाकिर उर्फ मंगूरा पुत्र अब्दुल मजीद निवासी काली बस्ती मौहल्ला अल्लीखां बताया। उसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने स्कूटी स्वामी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है।