



रुद्रपुर। जिले के कप्तान डाॅ. मंजूनाथ टीसी ने कई उपनिरीक्षकों के तबादले किये हैं। जिसमें रम्पुरा चैकी इंचार्ज अनिल जोशी को एसएसआई जसपुर कोतवाली बनाया है। साथ ही एसआई नन्द किशोर बचकोटी को एसएसआई कोतवाली से एसआईटी पुलिस कार्यालय, एसआई कमाल हसन को एसएसआई कोतवाली रुद्रपुर, एसआई विनोद फत्र्याल को एसएसआई कोतवाली सितारगंज, एसआई गोविन्द सिंह मेहता को एसएसआई किच्छा बनाया गया है। इसके साथ ही अन्य कई उपनिरीक्षकों का भी स्थानांतरण किया गया है।



Your writing style makes complex topics seem simple. Thanks!