*गढ़वाल कुमाऊँ विकास समिति द्वारा एक शाम शहीदों के नाम टैलेंट हंट कंपटीशन का होगा आयोजन*
रामनगर। गढ़वाल कुमाऊं विकास समिति द्वारा पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी *एक शाम शहीदों के नाम टैलेंट हंट कंप्टीशन* का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत गीत संगीत, चित्रकारी व कविता के साथ ही मिमिक्री आदि का टैलेंट दिखाने का अवसर प्रतियोगियों को मिल सकेगा। इसके अतिरिक्त देश पर जान न्यौछावर कँरने वाले अमर शहीदों के परिवार जनों को भी कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक आगामी 3 अगस्त को डांस व सिंगिंग, जबकि 10 अगस्त को ड्राइंग, मिमिक्री व पोयट्री को ग्रीन फील्ड एकेडमी, पीरूमदारा में अपने ऑडीशन दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि पांच सेलेक्टेड टीमों के बीच ग्रांड फिनाले 14 अगस्त को रामनगर नगरपालिका के ऑडीटोरियम में सम्पन्न होगा। एक सवाल के जवाब में शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि आज राजनीति की परिभाषा बदल गई है। लोग धन कमाने की मंशा से राजनीति में आ रहे हैं, जो कि उचित नहीं है।