



सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट ने स्व.श्रीमती सरवती देवी की पांचवीं पुन्यतिथि पर लगाया निशुल्क जांच चिकित्सा शिविर कैम्प,
निशुल्क दवाईयों का किया वितरण।
हल्द्वानी सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ रेनू शरण की अध्यक्षता में निशुल्क जांच चिकित्सा शिविर लगाया गया।शिविर का उद्घाटन,पी.सी.एस. ए.डी.एम आर. डी.पालीवाल ,डॉ दयाल शरण, सचिव धीरज शरण ने फीता काटकर व दीपप्रज्वलित कर किया।शिविर में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश कटारिया, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ इन्द्रा राजेश,चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ सी.पी.भट्ट, न्यूट्रिशनिस्ट गीता फर्सवाण द्वारा लगभग सौ मरीजों की जांच की ।और निशुल्क दवाओं का वितरण किया । इस मौके पर ए.डी.एम.आर.डी.पालिवाल ने अपने शब्दों में कहा कि समाज में डॉ रेनू शरण द्वारा समय समय पर समाज के हित में किया जाने वाला यह कार्य सराहनीय है।डॉ दयाल शरण ने अपने शब्दों में कहा आज प्राकृतिक परिवर्तन और फिर से बढते कोरोना और मंकी पॉक्स जैसी बढती हुई बिमारियों की रोकथाम के लिये सामाजिक हित में इस तरह के आयोजन अति आवश्यक है डॉ रेनू ने शिविर में आये डॉक्टरों और मुख्य अतिथि को मूमेंटो और शिल्ड सप्रेम भेंट स्वरूप देकर सम्मानित किया और सभी सम्मानित जन का आभार और धन्यवाद किया।इस अवसर पर समाज सेवी योगेंद्र साहू,काजल खत्री,नरेश एडवोकेट, सादाव,कीर्ति,प्रेम, पुष्पा, रामादेवी शहर के कई सम्मानित जन उपस्थित रहे।