रोमांचक होगा नानकमत्ता में मुकाबला, बागियों की गूंज से पड़ सकता है फर्क

खबरे शेयर करे -

नानकमत्ता। 69 विधानसभा नानकमत्ता में होने वाले 14 फरवरी के मतदान में बहुत ही रोमांच और कड़ा मुकाबला होने के आसार नजर आ रहे है। कांग्रेस और भाजपा में प्रत्याशियों के चयन की घोषणा के बाद दोनों ही पार्टियों के गुट 3 से 4 भागों में बंट गए है। भाजपा से निवर्तमान विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा के नाम की घोषणा के बाद आरएसएस छोड़कर भाजपा में आये श्रीपाल सिंह राणा ने बगावती सुर अपनाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने की घोषणा कर दी है। वहीं विगत 2 बार से पार्टी से टिकट पाने की आस लगाए बैठे मुकेश राणा ने कल भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देते हुए निर्दलीय रूप से लड़ने का निर्णय ले लिया है। सुना जा रहा है कि अगर मुकेश राणा ने नामांकन नही भरा तो वह श्रीपाल सिंह राणा के समर्थन में रह सकते है। अगर ऐसा होता है तो नानकमत्ता की सीट पर कड़े मुकाबले के आसार हो सकते है। वहीं कांग्रेस आलाकमान द्वारा पूर्व में 2 बार डॉ प्रेम सिंह से कड़ी हार का मुँह देख चुके गोपाल सिंह राणा को तीसरी बार अपने सिम्बल से चुनावी मैदान में उतारा गया है। जिससे यहां कांग्रेस 3 भागो में बटी हुई नजर आ रही है। पार्टी से टिकट की दावेदारी कर रहे अशोक राणा और अनीस राणा भी पार्टी से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोंक सकते है। जिससे यहां कांग्रेस की हालत बद से बदतर हो सकती है। क्योंकि अशोक राणा ग्रुप में नगर की कद्दावर हस्तियां उनको टिकट दिलवाने के लिए प्रयासरत थी। जिससे उन लोगो मे असन्तोष फैल गया है। अंदरखाने इस गुट ने अशोक राणा को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करवा कर उसका समर्थन करेंगे। गुट बाजी के चलते विधानसभा की जनता किसे चुनकर विधानसभा में भेजेगी यह तो भविष्य के गर्भ में है। लेकिन कुल मिलाकर यह चुनाव इस बार खड़े हुए प्रत्याशियों के छक्के छुड़ा सकता है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *