कांग्रेसियों में उबाल, दुर्गापाल संग सैकड़ों ने छोड़ी कांग्रेस, जल्द तय करेंगे आगे की रणनीति

खबरे शेयर करे -

लालकुआं। विधानसभा सीट से काग्रेंस की महिला उम्मीदवार संध्या डालाकोटी को दुर्गापाल और हरेंद्र बोरा के समर्थकों ने मुख्य गेट में रोक दिया। वह लगभग 1 घंटे तक पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के मुख्य द्वार के समक्ष धरने में बैठी रही।

हल्दूचौड़ स्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल आवास पर आकर उनसे आशीर्वाद लेने पहुंची। काग्रेंस की प्रत्याशी संध्या डालाकोटी पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल से मिलने की जिद्द को लेकर उनके आवास के बाहर धरने पर बैठ गयी और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल से मिलने की जिद करने लगी, जबकि भीतर से दुर्गापाल समर्थक कांग्रेस के खिलाफ नारे लगाते रहे। इसके बाद उन्होंने पूर्व मंत्री दुर्गापाल के आवास में लगा कांग्रेस का झंडा भी उतार दिया। आक्रोशित कार्यकर्ता कांग्रेस के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी कर रहे थे तथा दुर्गापाल को निर्दलीय प्रत्याशी बता रहे थे, इसी दौरान दुर्गापाल ने हाथों में माइक लेकर जब अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान किया तो इसके बाद कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी संध्या डालाकोटी अपने समर्थकों के साथ धरना समाप्त कर लौट गई। इस दौरान स्थिति एकदम तनावपूर्ण हो गई थी, कार्यकर्ता अत्यधिक आक्रोशित थे, जिनको समझाने में दुर्गापाल और उनके पुत्र हेमवती नंदन दुर्गापाल तथा पंकज दुर्गापाल के पसीने छूट गए तथा आक्रोशित समर्थकों ने मुख्य द्वार पर ताला लगाकर पूर्व मंत्री दुर्गापाल को कांग्रेस प्रत्याशी डालाकोटी से मिलने नहीं दिया।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *