“ नार्थ जोन जूनियर ऐथेलेटिक चैम्पियनशिप ” करनाल ( हरियाणा ) में होली चाइल्ड स्कूल की छात्रा शगुन सिंह ने जीता स्वर्ण पदक

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर एथेलेटिक फेडरेशन ऑफ इण्डिया के तत्वाधान में कर्ण स्पॉट्स स्टेडियम , करनाल ( हरियाणा ) , में 33 वीं नार्थ जोन जूनियर ऐथेलेटिक चैम्पियनशिप का आयोजन दिनाँक 2 से 4 सितम्बर 2022 को हुआ ।

इस प्रतियोगिता में होली चाइल्ड स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा शगुन सिंह ने अण्डर 16 बालिका वर्ग ” लॉग जम्प ” में 5.60 मी ० की लम्बी छलाँग लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित कर अपने विद्यालय , जिले एवं उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया । यह कीर्तिमान उसने पंजाब , हरियाणा , उत्तर प्रदेश , दिल्ली , हिमाचल प्रदेश , जम्मू कश्मीर , लद्दाख के प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए बनाया । शगुन सिंह की इस उपलब्धि पर नगर पालिका , रूद्रपुर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी श्री युगल किशोर पन्त एवं मेयर श्री रामपाल द्वारा सम्मानित किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मिन्टू दूबे ने बताया कि शगुन सिंह , आगामी दिनाँक 11 से 15 नवम्बर 2022 को इंदिरा गाँधी नेशनल स्पोट्स स्टेडियम , गोहाटी ( असम ) में आयोजित होने वाली 37 वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी । वह इससे पूर्व संगरूर ( पंजाब ) में आयोजित 31 वीं नार्थ जोन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक व मेरठ ( उ ० प्र ० ) में आयोजित 32 वीं नार्थ जोन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कांस्य पदक अर्जित कर चुकी है । संस्था के सरपरस्त श्री योगराज बत्रा चेयरमैन श्री आर ० के ० बत्रा , वाइस चेयरमैन श्री विकास बत्रा श्री विनय बत्रा एम ० डी ० श्रीमति पूजा बत्रा , विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मिंटू दुबे , उप – प्रधानाचार्य श्री प्रदीप कुमार जोशी , कोआर्डिनेटर श्रीमति मंजू अधिकारी , श्रीमति जसपाल कौर , फिजिकल एजूकेशन शिक्षक- सुधाकर सिंह , शिवम सिन्हा , उत्तराखण्ड एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव श्री के जे एस कलसी तथा समस्त शिक्षक वर्ग ने शगुन सिंह की इस उपलब्धि पर उसे बधाई दी व उसके उज्जवल भविष्य की कामना की ।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *