रोटरी काॅर्बेट ने दिये नेशन बिल्डर्स अवाॅर्ड

खबरे शेयर करे -

 

काशीपुर, लिटरेसी मंथ सितम्बर के अन्तर्गत रोटरी क्लब आॅफ काशीपुर काॅर्बेट ने नेशन बिल्डर्स अवाॅर्ड सेरेमनी का आयोजन किया, जिसमें 51 शिक्षकों को उक्त अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पाॅल हैरिस के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी डी जी रो0 देवेन्द्र अग्रवाल जी एवम् विशिष्ट अतिथि महापौर श्रीमती उषा चैधरी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री रणजीत सिंह नेगी थे। क्लब अध्यक्षा डाॅ0 दीपिका गुडि़या आत्रेय ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षक किसी भी व्यक्ति के जीवन में वह महत्व रखता है, जो सदैव स्मृति में स्थायी हो जाता है। मुख्य अतिथि रो0 अग्रवाल ने शिक्षकों के समाज के प्रति अतुलनीय योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की, खण्ड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा के क्षेत्र में निरन्तर उपलब्धियों के विषय में बताया, महापौर श्रीमती उषा चैधरी ने अपने अनुभव साझा करते हुए शिक्षकों की समाज के सबसे परिश्रमी नागरिक के रुप में सराहना की। सचिव डाॅ0 सुरुचि सक्सेना ने शिक्षा के प्रति रोटरी की जागरुकता पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम का संचाालन रो0 सोनल मेहरोत्रा एवं रो0 सुरेन्द्रपाल ने किया। कार्यक्रम के अन्त में वरिष्ठ रोटेरियन सुभाष शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर असिस्टेन्ट गवर्नर डाॅ संजय गुप्ता रो0 बी0एस0 सेठी, रो0 टी0 एस0 सोढ़ी, रो0 विनीत रावल, रो0 पंकज भल्ला सहित सम्मानित शिक्षक उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *