समर स्टडी हॉल के प्रागंण में काशीपुर बार एसोसिएशन व समर स्ट्डी हॉल के बीच क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन

खबरे शेयर करे -

समर स्टडी हॉल के प्रागंण में काशीपुर बार एसोसिएशन व समर स्ट्डी हॉल के बीच क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन

काशीपुर। कुण्डेश्वरी रोड स्थित समर स्टडी हॉल के प्रागंण में काशीपुर बार एसोसिएशन व समर स्ट्डी हॉल के बीच क्रिकेट मैच का आज आयोजन हुआ जिसमें बार एसोसिएशन 7 विकेट से विजयी रहा। टॉस जीतकर समर स्टडी हॉल की टीम के कप्तान किशोर पालीवाल ने पहले बैटिंग करने का प्रस्ताव रखा, जिसमें समर स्टडी हॉल की टीम 90 रन बनाकर आउट हो गई। उसके बाद बार एसोसिएशन की टीम पूरे जोश के साथ खेलने के लिए मैदान में उतरी। बार एसोसिएशन की टीम ने 8 ओवर में 3 विकेट खोकर इस मैच को अपने नाम किया।
आज के इस मैच के मैन ऑफ द मैच एडवोकेट मेहराज खान, बेस्ट बैट्समैन एडवोकेट रोहित अरोरा व बेस्ट बॉलर अजहर रहे।
इन सभी खिलाड़ियों का समर स्टडी हॉल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश चौबे, उप सचिव एडवोकेट सूरज कुमार, टीम मैनेजर एडवोकेट उमेश जोशी, कोषाध्यक्ष एडवोकेट सौरभ शर्मा व कैलाश बिष्ट ने सामूहिक रूप से पुरस्कार वितरण किया। बार एसोसिएशन की टीम के सदस्यों में मेहराज खान (कप्तान), दीपक काण्डपाल, राजकुमार, अरविंद सिंह, समर्थ सिंघल, विवेक मिश्रा, आकाश, रोहित अरोरा, रियाज, नागेंद्र नेगी, हिमांशु बजाज, भूपेंद्र, अजहर, ऋषभ, अमिताभ सक्सैना रहे, जबकि
समर स्टडी हॉल की टीम के सदस्यों में किशोर पालीवाल (कप्तान), शशांक सिंह, भूपेंद्र सिंह, विकास नेगी, सुमित बिष्ट, दिपेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रशांत कुमार, पारस शर्मा, प्रदीप कुमार, विकास शर्मा, जिया-उल-हक, शारिक सिद्दीकी, संदीप कुमार, आशीष कुमार मिश्रा रहे। मैच का आयोजन पूर्ण रूप से मनु अग्रवाल, राजेंद्र फर्त्याल व अर्पण शर्मा ने किया।


खबरे शेयर करे -