जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया

खबरे शेयर करे -

 

 

जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया

 

। इस कार्यक्रम में जेसीज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों द्वारा ‘हर मन दशानन’ नामक मनमोहक नाटक प्रस्तुत किया गया। इस मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति में अंतर्मन की विभिन्न भावनाओं को प्रदर्शित किया गया। इस प्रस्तुति के माध्यम से बताया कि संस्कार और आधुनिक तकनीक दोनों के संतुलन से ही मानव मूल्यों की जीत होती है। सोशल मीडिया से बच्चों का भटकाव आज की ज्वलंत समस्या है लेकिन अभिभावकों से मिलने वाले संस्कारों से जोड दें तो उससे उन्हें एक नई ताकत मिलेगी ।

इस समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉ गौरव गुप्ता (प्रेसिडेंट लायन्स क्लब एवं ग्लोबल ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी कौंसिल इंडिया).  नवरत्न अग्रवाल (निदेशक-बीकानेर वाला),  कपिल खंडेलवाल (निदेशक टॉपलाइन प्रिंटमीडिया प्राइवेट लिमिटेड) ने पूर्व विद्यार्थियों के साथ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने विशिष्ट अतिथियों का इकोपॉट देकर स्वागत किया। उन्होंने सभी को विद्यालय की उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से हजारों की संख्या में पूर्व विद्यार्थियों, पूर्व प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों का अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से समय निकालकर इस समारोह में उपस्थित होना ही विद्यालय की अभूतपूर्व उपलब्धि है।

विद्यालय के निदेशक श्र सुधांशु पंत ने पूर्व विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का परिचय देते हुए उनका अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए यह गर्व का विषय है कि हमारे विद्यार्थी देश-विदेश में उच्च पदों पर सेवाएँ दे रहे हैं और विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।

मनुज गोयल (आई.ए.एस.),  ब्रह्मप्रकाश (पी.सी.एस. फाइनेंस),  संदीप छाबड़ा (अधिवक्ता-सुप्रीम कोर्ट) ने विद्यालय के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए अपने विद्यार्थी जीवन की स्मृतियाँ साझा की। विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य  वी.बी. नैनवाल ने विद्यालय के 40वें स्थापना दिवस पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह संस्थान निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे तथा सदैव नये कीर्तिमान स्थापित करे।


खबरे शेयर करे -