Homeउत्तराखंडश्री शीतला माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

श्री शीतला माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

Spread the love

श्री शीतला माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

काशीपुर। आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर आज श्री शीतला माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। घने बादलों और बूंदाबांदी के बीच श्रद्धालुओं ने माता शीतला की पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढ़ाते हुए मनौतियां मांगी। साथ ही अपने परिवारों के स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना की। नगर में मुखर्जी नगर स्थित श्री शीतला माता मंदिर में यूं तो वर्षभर श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते हैं, लेकिन चैत्र व आषाढ़ मास में माता शीतला के विशेष पूजन के चलते भारी भीड़ उमड़ती है। विशेषतः सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ता है। इसके अतिरिक्त आषाढ़ मास की पूर्णिमा को माता शीतला का विशेष पूजन किये जाने की प्रथा है। आज आषाढ़ पूर्णिमा को मंदिर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा नजर आया। मंदिर के बाहर खेल-खिलौने की दुकानों पर श्रद्धालु खरीदारी करते नजर आये।
मंदिर के प्रबंधक/पीठाधीश पं. संदीप मिश्रा ने बताया कि आषाढ़ मास में माता के पूजन का विशेष महत्व है। पूरे मास सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को यहां श्रद्धालु प्रसाद चढ़ाते हैं। माता को विशेष रूप से काले चने व चने की दाल, बताशे, पुए व हल्दी का प्रसाद चढ़ाया जाता है। मान्यता है कि महिलाएं माता से अपने बच्चों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हैं, जिसे माता अवश्य पूरी करती हैं।


Spread the love
Must Read
Related News