



काशीपुर। जन जीवन उत्थान समिति द्वारा पूर्व सांसद सत्येंद्र चंद्र गुड़िया की तेरहवीं पुण्यतिथि पर स्व. सत्येंद्र चंद्र गुड़िया मार्ग स्थित श्री जगदीश प्रेरणा भवन के सभागार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य विषय “स्व. सत्येंद्र चंद्र गुड़िया जी का काशीपुर के विकास में समर्पण” था। गोष्ठी का शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने स्व.गुड़िया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। एडवोकेट मिश्रा ने कहा कि सत्येंद्र चंद्र गुड़िया सत्य के पक्षधर, विकास के जन्मदाता तथा स्पष्टवादी थे। उन्होंने काशीपुर के विकास के संकल्प को आगे बढ़ाया और काशीपुर के विकास को प्राथमिकता देते हुए शिखर पर पहुंचाया ।आज भी काशीपुर का जनमानस उनकी यादों को संजोए हुए कामना करता है कि वह स्वर्ग से अपनी आंखों से काशीपुर क्षेत्र को देखें और एक ऐसी दिव्य ज्योति प्रज्वलित करें जिससे काशीपुर का रुका हुआ विकास पुनः हो सके। उनके विचारों तथा स्वप्नों में एक उन्नत काशीपुर की तस्वीर थी आज उनकी पुण्यतिथि पर उनको शत-शत नमन करते हुए काशीपुर के विकास की प्रतिज्ञा लेना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हम सब उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम कर उनके आदर्शों पर चलने की शपथ लेते हैं। इस मौके पर भास्कर त्यागी एडवोकेट, कर्तव्य मिश्रा एडवोकेट, देवांग मिश्रा एडवोकेट, सैयद आसिफ अली, अमृतपाल सिंह एडवोकेट, जहांगीर आलम एडवोकेट, रहीस अहमद एडवोकेट, जया मिश्रा, ममता मिश्रा, मुमताज एडवोकेट आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।