



रुद्रपुर/गदरपुर। आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जारी लिस्ट के अनुसार गदरपुर विधानसभा से जरनैल सिंह काली का नाम फाइनल हो गया है। बता दें इससे पहले जरनैल सिंह काली कांग्रेस के बैनरतले चुनाव लड़ चुके हैं, जिन्हें शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिकस्त दी थी। वहीं गदरपुर विधानसभा से भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों का नाम आना अभी बाकी है।