उत्तराखंड में आगामी निकाय चुनाव के लिए आप पार्टी पूरी तरह तैयार…एस एस कलेर
काशीपुर। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता शादाब आलम के कार्यालय पर आम आदमी पार्टी की एक बैठक हुई, जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को मजबूत बनाए रखने के लिए सभी कार्यकर्ता प्रयासरत हैं। लोकसभा चुनाव में पूरी तन्मयता से लगकर आप कार्यकर्ताओं ने इंडिया गठबंधन का साथ दिया और गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशियों को बहुमत से जिताने हेतु पूर्ण समर्थन जुटाया। अब आगामी निकाय चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। मजबूती के साथ चुनाव लड़ने के लिए रणनीति बनाई जा रही है।कार्यकर्ताओं के सुझाव लिए जा रहे हैं। कलेर ने कहा कि हम पूरे जोर-शोर से सभी के सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। एक सवाल का जवाब देते हुए कलेर ने कहा कि जुमलेबाजी से तंग जनता इस बार भाजपा को मौका देगी, उन्हें कतई नहीं लग रहा। वरिष्ठ नेता शादाब आलम ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में एक बार फिर मजबूती से उभरेगी। कहा कि सच्चे कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर नहीं गए हैं। जो मतलब परस्त थे वह वाकई छोड़कर गए हैं। जिनको सत्ता का लालच था। जो लालची थे वह चले गए हैं। आज भी मजबूत कार्यकर्ता है आम आदमी पार्टी के साथ खड़े हैं और मेहनत से आने वाले चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। क्लियर से चुनाव लड़ चुके शादाब आलम ने कहा कि निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी दमदार प्रदर्शन करेगी। वहीं, पार्टी की वरिष्ठ नेत्री सुनीता टम्टा बाजवा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर आम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन के कैंडिडेट्स को समर्थन दिया, निश्चित ही उन्हें जीत भी हासिल होगी। नगर निकाय चुनाव के लिए भी हमारे कैंडिडेट तैयार हैं। हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान सुनीता टम्टा बाजवा, शादाब आलम, कुलवंत सिंह, डीएस कोटियाल, अमित रस्तोगी एडवोकेट, सुभाष व्यापारी, जनार्दन सिंह, चंदन रघुवंशी, प्रवीण कुमार, हेमंत, नवनीत, सुनील आदि उपस्थित रहे।