देहरादून पहुंचे आप प्रदेश अध्यक्ष ने संकल्प सभा में किया प्रतिभाग, संघटन विस्तार पर की चर्चा, आगामी चुनाव की तैयारियों पर भी दिया जोर

खबरे शेयर करे -

देहरादून पहुंचे आप प्रदेश अध्यक्ष ने संकल्प सभा में किया प्रतिभाग, संघटन विस्तार पर की चर्चा, आगामी चुनाव की तैयारियों पर भी दिया जोर

देहरादून-  आम आदमी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एस एस कलेर ने देहरादून वार्ड नंबर 35 श्रीदेव सुमन नगर में एक संकल्प सभा में प्रतिभाग किया। आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष( अल्पसंख्यक मोर्चा) कासिम जी ने अपने निवास पर संकल्प सभा का आयोजन किया।

इस दौरान आप प्रदेश अध्यक्ष का दून पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने सभा में मौजूद सभी मौजूदा और पूर्व पार्टी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए आगामी पार्टी की रणनीति पर चर्चा की

अध्यक्ष जी ने कहा कि जैसे जैसे लोकसभा चुनाव के चरण बीत रहे हैं वैसे वैसे बीजेपी की साँसे फूलनी शुरू हो चुकी है। बीजेपी की कथनी और करनी मे बड़ा फर्क है। उन्होंने आगे कहा कि अब जनता जुम्लेबाज़ों की बातों में नहीं आने वाली है। आज लोग महंगाई, बेरोजगारी, भ्रस्टाचार जैसी समस्याओं से झूझ रहे हैं लेकिन बीजेपी इन मुद्दों पर बात करने को तैयार नहीं है ।

अब समय आ गया है पूरे 10 साल का हिसाब लेने का और जनता अपना मन बना चुकी है, चुनाव नतीजों में बीजेपी मुह की खायेगी।

इसके साथ संगठन विस्तार को लेकर महत्व पूर्ण चर्चा हुई । इस बात पर जोर दिया गया कि आने वाले निकाय चुनावों में पार्टी उत्तराखंड में मजबूत भागीदारी सुनिश्चित करेगी और साथ ही सभी ने एकजुट होकर आगामी निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत से विजय बनाने की बात कही और संगठन को बूथ स्तर से लेकर गली मोहल्ले तक मजबूत बनाने का संकल्प लिया।


खबरे शेयर करे -