महिलाओं के साथ बत्तमीजी कर बाइक सवार हुए फ़रार…।
नानक़मत्ता- मंगलवार सायं साड़े पाँच बजे घर जा रही दो महिलाओं के साथ एक बाइक में सवार दो लोगो ने बत्तमीजी की और मौक़े से फ़रार हो गये उन महिलाओं में से एक महिला मौक़े पर ही बेहोश हो गई तभी वहाँ से गुजर रहे व्यापारी ने महिलाओं की मदद की. घटना की संपूर्ण जानकारी पुलिस को दे दी गई एवं सीसी टीवी की कुछ फ़ुटेज भी सामने प्रेषित की गई पुलिस आरोपियों कि तलाश में जुटी…।