



रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 14 साल से फरार 25 हजार रुपये के ईनामी को गिरफ्तार किया है। बता दें बीती 18 मई 2008 को उत्तम मण्डल पुत्र विश्वनाथ मण्डल निवासी सौरभ नगर थाना ट्रांजिट कैम्प द्वारा अपनी पत्नी वीतिका की गला दबा कर हत्या कर शव को अरुण डे के बैगन के खेत में छुपा दिया था और वीतिका के नांक कान भी काट दिये थे। जिसके सन्दर्भ में उत्तम मण्डल के तत्कालीन मकान मालिक रतन मण्डल पुत्र तारा चन्द द्वारा थाना रुद्रपुर में उत्तम मण्डल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद उत्तम मण्डल फरार हो गया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उत्तम मण्डल के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया था, जिसपर न्यायालय ने उत्तम मण्डल के विरुद्ध वारंट जारी कर दिया। अभियुक्त उत्तम मण्डल उपरोक्त के बारे में यह जानकारी मिली की उसके द्वारा वर्ष 2002 में अपनी पहली पत्नी विन्ध्या मण्डल पुत्री पंचनाम गोलदार निवासी रतन फार्म नं० 1 शक्ति फार्म थाना सितारगंज एवं अपने दो पुत्र क्रमशः मनोज मण्डल व मदन मण्डल की भी हत्या की थी। मायका पक्ष कमजोर एवं गरीब होने के कारण किसी के द्वारा उत्तम मण्डल के विरुद्ध थाना अमरिया में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी गयी थी। उत्तम मण्डल ने अपनी दूसरी पत्नी वीतिका से उसके पति का तलाक करवाकर अभियुक्त उत्तम मण्डल द्वारा उसके साथ कोट मैरिज कर उसकी भी हत्या कर दी गयी और भाग कर दिल्ली चला गया। जहां उत्तम मण्डल द्वारा एक अन्य लड़की संगीता निवासी गबिया के साथ शादी कर ली है और उसके संगीता से भी 02 बच्चे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने ईनामी अपराधी उत्तम मण्डल के विरुद्ध 25 हजार का ईनाम घोषित कर एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट एवं उनकी टीम को उक्त अपराधी को गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उक्त ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु एसपी सिटी, सीओ सिटी के निर्देशन में एसओजी उधम सिंह नगर द्वारा मुखबिर की सूचना पर सुराग रसी पता रसी करते हुए उत्तम मण्डल को गत दिवस शाम नगरिया कालोनी थाना अमरिया जिला पीलीभीत उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक मोबाइल फोन व एक आधार कार्ड बरामद हुआ। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अभियुक्त उत्तम मण्डल द्वारा अपनी पहली पत्नी विन्ध्या मण्डल व दोनों पुत्र मनोज व मदन के अलावा दूसरी पत्नी वीतिका की हत्या करने के बाद दिल्ली क्षेत्र में रहकर राज मिस्त्री का कार्य करने और संगीता नाम की बंगाली महिला के साथ तीसरी शादी करने की बात कबूली है। उपरोक्त ईनामी अपराधी वर्ष 2008 से थाना रुद्रपुर में दर्ज मुकदमे में विगत 14 वर्षाे से फरार चल रहा था, जिसे अब गिरफ्तार करने के उपरान्त थाना रुद्रपुर में दाखिल कर न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर के समक्ष अग्रिम कार्यवाही हेतु पेश किया जायेगा।