हल्द्वानी। सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा वन भूमि में अवैध धार्मिक स्थलों व लैंड जिहाद के मामलों में सख्त रुख अपनाने के बाद प्रशासनिक अमला एक्टिव नजर आ रहा है। जिसको लेकर मुख्य वन संरक्षक व नोडल अधिकारी पराग मधुकर धकाते हल्द्वानी पहुंचे। जहां उन्होंने वन पंचायत कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने वन विभाग की भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर कार्यवाही करने की रणनीति बनाई। इस दौरान नोडल अधिकारी पराग मधुकर धकाते ने कहा कि वन विभाग की भूमि को अतिक्रमण मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। सभी तरह के अतिक्रमण पर अब वन विभाग का बुलडोजर चलेगा। अतिक्रमण को चिन्हीकरण करने के साथ ही तत्काल कार्यवाही के निर्देश दे दिये गए हैं।