रुद्रपुर- उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर से मुलाकात की और कहा कि शहर का माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और व्यापारियों के बीच भय का माहौल समाप्त किया जाए साथ ही शहर में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की जाए।
व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में व्यापारियों का शिष्टमंडल एसएसपी से मिला। उन्होंने कहा कि गत दिनों गगन ज्योति बारात घर के समीप गोवंश का वध किया गया था जिसको लेकर शहर में तनाव का माहौल हो गया था तथा शहर के व्यापारी भी भय में आ गए थे। उन्होंने कहा कि एक तरफ से कोरोना महामारी फिर से अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। बमुश्किल शहर के व्यापारी पिछली कोरोना माहमारी से उबरे हैं और सावधानीपूर्वक अपना व्यापार कर रहे हैं ऐसे में अब कुछ असामाजिक तत्वों ने शहर की फिजा खराब करने का प्रयास किया है जिससे व्यापारी खोफजदा है ।उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषी लोगों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और शहर में भयमुक्त वातावरण बनाया जाए ताकि व्यापारी चौन से अपना व्यापार कर सकें तथा शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किया जाए। एसएसपी से मिलने वालों में व्यापार मंडल प्रदेश संयुक्त महामंत्री राजेश बंसल, जिला उपाध्यक्ष सुरमुख सिंह विर्क ,नगर महामंत्री हरीश अरोड़ा व युवा व्यापार मंडल महामंत्री पवन गाबा पल्ली आदि उपस्थित थे।