ग्राम फिरोजपुर पहुंचकर जांच टीम में अभिलेख खंगाले

खबरे शेयर करे -

ग्राम फिरोजपुर पहुंचकर जांच टीम में अभिलेख खंगाले

काशीपुर। ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान पर लगे वित्तीय अनियमितताओं एवं गबन के आरोपों की जांच को सीडीओ के निर्देश पर गठित टीम ने ग्राम फिरोजपुर पहुंचकर मूल्यांकन पुस्तिका एवं अन्य अभिलेख खंगाले। इस दौरान आरोपी पक्ष के लोगों ने हंगामा भी किया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख लोग शांत हुए। उत्तराखंड अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के पूर्व सदस्य जय सिंह गौतम ने डीएम और सीडीओ को शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान पर वित्तीय अनियमितता, सरकारी धन का दुरुपयोग कर लाखों रुपये के गबन का आरोप लगाया था। आरोप था कि ग्राम पंचायत की मूल्यांकन पुस्तिका में एक ही कामों को दो-दो जगह दर्शाकर भुगतान प्राप्त कर हड़प लिया गया है, जो कि सरकारी धन का दुरुपयोग है। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना में भी अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की गई थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए सीडीओ ने संयुक्त जांच समिति गठित करने के आदेश दिए थे। इसमें कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी और ग्रामीण निर्माण विभाग ने सहायक अभियंता को शामिल किया था। मंगलवार को गठित संयुक्त जांच टीम कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी शशि कमल के नेतृत्व में ग्राम फिरोजपुर स्थित जूनियर हाईस्कूल पहुंची। टीम ने ग्रामीणों और दोनों पक्षों के समक्ष मूल्यांकन पुस्तिका तथा अन्य अभिलेखों की जांच की। साथ ही ग्रामीणों से भी वार्ता की। जांच टीम ने बताया कि अभी जांच शुरू हुई। जो पांच-छह दिन तक चलेगी। उसके बाद रिपोर्ट सीडीओ को भेजी जाएगी। शिकायतकर्ता ने कहा कि काशीपुर का ही घोटाला है और काशीपुर की टीम ही जांच कर रही है। इससे वह संतुष्ट नहीं हैं।


खबरे शेयर करे -