फिर वसुंधरा दीप की खबर पर लगी मुहर ,मोहन खेड़ा बने मेयर के कांग्रेस प्रत्याशी
रुद्रपुर दर्शकों के प्यार और आशीर्वाद से वसुन्धरा दीप की खबर पर मुहर लग गई है कांग्रेस ने भी पूर्व पार्षद मोहन खेड़ा को नगर निगम कें लिय प्रत्याशी घोषित किया है आपको बता दे वसुंधरा दीप ने बीजेपी के लिए विकास शर्मा कों पहले से प्रत्याशी बता दिया था वहीं कांग्रेस से मोहन खेड़ा की घोषणा की थी जो सही साबित हुई है