रुद्रपुर – पुलिसकर्मियों को 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर पैदल यात्रा समेत लगातार आंदोलन करने वाले क्षेत्र के प्रमुख आंदोलनकारी नेता एवं कांग्रेस के जिला महासचिव सुशील गाबा ने अपने साथियों सहित पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस सरकार बनते ही ₹4600 ग्रेड लागू करने की मांग की है|
– आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के रुद्रपुर आगमन के दौरान हमेशा सामाजिक मुद्दों को लेकर आंदोलन करने वाले कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा ने कांग्रेस सरकार बनने पर 4600 ग्रेड पे लागू किए जाने की मांग की।
– दिए गए ज्ञापन में श्री गाबा ने कहा कि वर्ष 2001-02 के पुलिसकर्मियों को 20 वर्ष की सेवा संतोषजनक पूर्ण होने पर 4600 ग्रेड पे देने का वादा किया गया था। भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भी इसको लागू करने का वादा किया गया, जिसे ऐन चुनाव के वक्त उन्होनें तोड़ भी दिया था ।इससे संपूर्ण राज्य के पुलिस कर्मियों का मनोबल कम हुआ है । कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष के रूप में आपके द्वारा कांग्रेस सरकार बनने पर इसे प्राथमिकता से लागू करने का वादा किया गया है। प्रेषित ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने श्री रावत से अनुरोध किया कि कांग्रेस सरकार बनने पर इस मसले का निस्तारण गंभीरतापूर्वक प्राथमिकता से होना चाहिए।
– कांग्रेसी नेताओं की बात को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बहुत गंभीरता पूर्वक सुना। उन्होंने इस संदर्भ में कांग्रेसी नेता सुशील गाबा व ओंकार ढिल्लों के रुद्रपुर से लेकर खटीमा तक की पैदल यात्रा को स्मरण करते हुए कहा कि यह पैदल यात्रा दोनों युवाओं का ऐसा आंदोलन था जिससे पूरे उधम सिंह नगर पुलिस परिवारों में यह संदेश गया था कि कांग्रेस पार्टी के नेता लगातार उनके हित के बारे में सोच रहे हैं। निश्चित रूप से यदि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो इस मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर हल भी किया जाएगा।
– ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा जिला उपाध्यक्ष ओमकार सिंह ढिल्लों पूर्व मेयर प्रत्याशी ममता रानी, पार्षद मोनू निषाद, पार्षद सचिन मुंजाल, सोफिया नाज, पार्षद मोहन भारद्वाज, रंजीत राणा, गौतम घरामी, संजीत विश्वास, समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे