अल्मोड़ा। आगामी चुनाव को लेकर पुलिस सख्त रुख इखतियार किये हुए है। जिसको लेकर अल्मोड़ा एसएसपी एक्शन में नजर आ रहे हैं। एसएसपी डॉ0 मंजूनाथ टीसी द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रत्येक बैरियरों एवं अपने अपने क्षेत्रों में सघन चैकिंग किये जाने के एवं युवाओं को नशे से बचाने हेतु चलाये जा रहे अभियान ‘‘यंग अगेन्स्ट ड्रग’’ के तहत थाना भरतौजखान थानाध्यक्ष अनीश अहमद व उनकी टीम के द्वारा वाहन को चैक किया। जिसमें वाहन से 80 किलो से अधिक गांजा बरामद किया। जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत 12 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है। वाहन में गांजा ला रहे बालम सिंह रावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि उक्त व्यक्ति गांजा पौड़ी गढ़वाल के देहात से खरीदकर रामनगर बेचने हेतु ले जा रहा था। विक्रेता एवं खरीददार की भूमिका की जांच की जा रही है। चैकिंग अभियान लगातार जारी है। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में थाना भतरौजखान थानाध्यक्ष अनीश अहमद, भिकियासैण चौकी प्रभारी ओमप्रकाश नेगी, नवीन पांडे, शमीम, श्याम सुन्दर आदि शामिल रहे।