रुद्रपुर। श्री अमरनाथ सेवा मंडल के बैनर तले गत 3 जुलाई को बाबा बर्फानी के दर्शन करने गए श्रद्धालुओं के आज जम्मू से रेल द्वारा वापस लौटने पर यहां रेलवे स्टेशन पर भाजपा नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी भारत भूषण चुघ के साथ भारी संख्या में शिव भक्तों ने जयघोषों के बीच माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में उर्मिला रानी चुघ, महंत मनीष सलूजा, गुलशन छावड़ा, हरीश जल्होत्रा, हिमांशु मिड्डा, राजन राठौर, विक्की मुंजाल, अंकित चावला, पवन गावा, मन्नू चुघ आदि शामिल थे। इस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर पूरी तरह से शिवमय हो गया। यात्रा पर जाने वालों में सुनील ठुकराल, अजय चडढा, मनीष चुघ, राजकुमार खनीजो, राजन राठौर, संजय ठुकराल, नवीन नरूला, अक्षय गाबा, सुमित छावड़ा, डा. सुरेश, निशांत ढल्ला, पवन शर्मा सहित श्री अमरनाथ सेवा मंडल के कई सदस्य शामिल थे।