रुद्रपुर। सीबीएसई द्वारा सम्पन्न बोर्ड परीक्षा के परिणाम का इंतजार समाप्त हो गया है। अमेनिटी के होनहारों ने पुनः अपनी उत्कृष्टता सिद्ध करके दिखलाई। सभी संकाय जैसे विज्ञान वाणिज्य व कला वर्ग के विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत परिणाम दिया। विज्ञान वर्ग के गर्व मलारा ने 97.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य वर्ग के अखिल गुम्बर 97.4 प्रतिशत अंको के द्वतीय तथा कला वर्ग के श्रेयांश राठौर ने 97.4 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में विम्मी गिल एवं गुरलीन कौर ने 96.6 प्रतिशत (विज्ञान वर्ग) एवं प्रदयुम्न अग्रवाल ने वाणिज्य वर्ग में 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। कक्षा 10 के छात्रों ने अपनी प्रतिभा को निखारते हुए विद्यालय की अनुष्का प्रीतम ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में प्रयांश अग्रवाल ने 98.4 द्वितीय तथा अनहद झा, पियांशी परूठी व वंशिका अरोरा ने समान 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधक सुभाष अरोरा व प्रधानाचार्या इन्द्रा त्रिपाठी एवं समस्त अध्यापकगणों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं उनके पारिवारिक सदस्य गणों को कोटि कोटि बधाईयाँ दी।