आर.ए.एन किड्स में मची एनुअल बोनांजा की धूम
रुद्रपुर ।आर .ए .एन किड्स स्कूल के प्रांगण में क्लास 1 और 2 का एनुअल बोनांजा ‘बुलन्द हौसलों की उड़ान’ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभ आरंभ विंग कमांडर एच.के. राय सर (चेयरमैन) एवं श्रीमती मधु राय द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी अतिथियों व माता-पिता का स्वागत किया।
1 और 2 के नन्हे मुन्ने बच्चों ने गणेश वंदना, शिव की महिमा, फ्यूजन डांस, नाटक ‘मार्कण्डेय’ एक साहसी बालक,mime, बुलंद हौसलों के साथ भारतीयों की उड़ान, जिंगल बेल आदि प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।नृत्य के रूप में उम्र के पड़ाव की यात्रा ने तो सबको स्तब्ध ही कर दिया । कार्यक्रम में माता-पिता के लिए कई खेलों का आयोजन किया गया तथा उपहार प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन विंग कमांडर एच.के. राय सर व श्रीमती मधु राय ने माता पिता को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । अंत मे विद्यालय के प्रबंधक श्री मोहित राय तथा एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती निधिराय ने सबको धन्यवाद् दिया।इस आयोजन में श्रीमती व श्री कुमार, डॉक्टर आँचल ढींगरा आदि उपस्थित थे।