



समर स्टडी हॉल विद्यालय का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया
काशीपुर। समर स्टडी हॉल विद्यालय कुण्डेश्वरी मे विद्यालय का वार्षिक परीक्षाफल शनिवार को घोषित किया गया, जिसमें विद्यालय द्वारा विशिष्ट सभा का आयोजन किया गया। परीक्षाफल का कार्यकम विद्यालय के नवनिर्मित बहुउददेश्य आडिटोरियम में मनाया गया। प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने सभी का स्वागत करते हुए स्वागत भाषण मे बताया कि विद्यालय ने इस 400 सीटिंग कैपिसिटी वाले आडिटोरियम का निर्माण इसी वर्ष कराया है। इस आडिटोरियम में दो इंडोर बैडमिंटन कोर्ट एवं दो टेबल टेनिस कोर्ट का भी प्रावधान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त विद्यालय द्वारा इस वर्ष 40 कम्प्यूटर से सुसज्जित कम्प्यूटर लैब एवं फिजिक्स लैब का निर्माण भी कराया गया है। विद्यालय द्वारा इस वर्ष रोबोटिक्स एवं एस्टोनॉमी लैब का निर्माण भी कराया जा रहा है, जिसमें सभी छात्र उच्चकोटि की शिक्षा प्रदान कर सकेंगें। स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह, सचिव अनुराग कुमार सिंह, प्रधानाचार्य अनुज भाटिया एवं श्रीमती दिपाली सिंह द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय एप्लीकेशन ऑलराउण्डर श्रेणी के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कुल 90 छात्रों मे से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे छात्रो को ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इसके अतिरिक्त 30-30 छात्रो को ऑलराउण्डर एवं एप्लीकेशन श्रेणी के अंतर्गत सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने सभी का धन्यवाद करते हुए मेधावी विद्यार्थियों को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।