मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया आतंकवादी विरोधी दिवस

खबरे शेयर करे -

मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया आतंकवादी विरोधी दिवस

काशीपुर मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में आतंकवाद विरोधी दिवस तथा एड्स वैक्सीन दिवस मनाया गया। सर्व प्रथम स्कूल के प्रधानाचार्य डा० गौरव गर्ग के द्वारा बताया गया आतंवाद विरोधी दिवस 21 मई को क्यों मनाया जाता है उन्होंने बताया कि आज ही के दिन 21 मई 1991 को हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गाँधी जी को लिट्ठे संघठन की एक महिला ने मानव बम का प्रयोग किया गया और इस बम विस्फोटक में राजीव गाँधी सहित अन्य 25 लोग मारे गए। वी.पी. सिँह सरकार ने ऐसी आतंकी घटनाएं फिर से न हों इस जागरूकता को फैलाने के लिए 21 मई को आतंक विरोधी दिवस घोषित कर दिया। मंच का संचालन श्रीमति चित्रा सेठी ने किया तथा कृतिका मैम ने बताया कि एड्स किस प्रकार की बीमारी है, कैसे फैलती है और इस बीमारी से बचने के लिए हमें क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए। उसके बाद आरव भारद्वाज, समरजीत, आलिया सैफी, और आदित्य सारस्वत ने अपनी स्पीच में बताया कि आतंकवाद हमारे समाज को किस प्रकार नुकसान पहुँचा रहा है। उसके बाद एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई, जिसमें आदित्य़ सारस्वत, आलिया सैफी, रीतविक पवन, सागर पाण्डे, अवलीन सिद्दीक़ी, अदविका सैनी, आलिया जिरानी ने प्रतिभाग किया और बताया कि किस प्रकार आतंकवादियों ने कुछ परिवार के सदस्यों को निशाना बनाकर उनके परिवार बरबाद किये और जब हमारे सैनिकों ने आतंकवादियों के घरों में घुसकर उनको बंदी बनाया तो किस प्रकार वह गिड़गिड़ाने लगे, इस नाटिका की सभी ने बहुत सरहाना की। अन्त में सभी विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य जी द्वारा आतंकवाद के विरूद्ध डटे रहने, अहिंसा और सहनशीलता के मार्ग पर चलने के लिए शपथ दिलाई।


खबरे शेयर करे -