बाजपुर। ब्लॉक के ग्राम दियोहरी निवासी सबसे कम उम्र के युवा नेता अराज सिंह सिध्दू भारतीय युवा कांग्रेस के बाजपुर विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने 929 मतों से जीत हासिल की हैं।अपने प्रतिद्वंदी सोहेब नवाब को 632 मत प्राप्त हुए।यहाँ बता दें कि अराज सिंह सिध्दू दियोहरी के पूर्व ग्राम प्रधान स्व. गुरनाम सिंह सिध्दू के सुपुत्र हैं। पूरे प्रदेश में सबसे कम उम्र का विधानसभा अध्यक्ष बनने का खिताब भी अराज सिंह सिध्दू को प्राप्त हुआ हैं। अराज सिंह सिध्दू के बाजपुर विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर क्षेत्रीय युवाओं में भारी हर्ष हैं।