Ssp उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी के निर्देशानुसार जनपद में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध तथा अपराधियों/अराजक तत्वों के विरुद्ध उधमसिंहनगर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी।
जसपुर पुलिस द्वारा कोतवाली जसपुर क्षेत्र से चोरी की योजना बनाते 02 शातिर चोर गिरफ़्तार किए गए
अन्य मामले में एक शातिर चोर नाजायज़ चाकू के साथ गिरफ़्तार
◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर महोदय द्वारा जनपद में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही कर अवेध हथियार की बरामदगी व रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर , व क्षेत्राधिकारी काशीपुर महोदय के निर्देशन में कोतवाली जसपुर पुलिस द्वारा दिनाक 11.03.2024 को मुखबिर की सूचना पर मंडवाखेड़ा रोड जसपुर से अभियुक्त सलमान उर्फ़ टिल्ला को गिरफ़्तार कर उसके क़ब्ज़े से एक अदद नाजायज़ चाकू बरामद किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना जसपुर में मुक़दमा एफ़o आईo आरo no-122/2024 धारा 04/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।
👉🏻दिनाक 11/03/24 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर भगवंतपुर रोड आम के बाग से चोरी की योजना बनाते नन्हे व विशाल को आला नक़ब, टार्च, व नाजायज़ चाकू के साथ गिरफ़्तार किया गया इनके क़ब्ज़े से चोरी की गई एक बैट्री व चोरी की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया गया !अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना जसपुर में मुक़दमा एफ़o आईo आरo no-124/2024 धारा 401/411 ipc , 04/25 शस्त्र अधिनियम , 41/102 crpc पंजीकृत किया गया।
👉🏻अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय पेश कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है !
अभियुक्त सलमान से बरामदगी-
1-एक अदद नाजायज़ चाकू।
अभियुक्त नन्हे व विशाल से बरामदगी
1- आला नक़ब 02 लोहे के सरिये।
2- काले रंग की 02 टोर्च
3- नाजायज़ चाकू 02
4- एक अदद चोरी की बैट्री।
5- घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल UK18k-2322
नाम पता अभियुक्तगण ⛓️
1-सलमान उर्फ टिल्ला पुत्र साहिद हुसैन निवासी मदिना मस्जिद के पास नई बस्ती कोतवाली जसपुर उम्र- 28 वर्ष
2-रमजान शाह उर्फ नन्हे पुत्र यासीन शाह निवासी नई बस्ती बबलू के स्कूल के पास थाना जसपुर उम्र- 27 वर्ष
3- विशाल पुत्र महेन्द्र सिहं निवासी गाँधी पार्क थाना जसपुर उम्र- 19 वर्ष