Homeउत्तराखंडवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी के आदेशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस का...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी के आदेशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस का अपराध तथा अपराधियों पर कड़ा प्रहार लगातार जारी ।

Spread the love

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी  के आदेशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस का अपराध तथा अपराधियों पर कड़ा प्रहार लगातार जारी ।

👉थाना गदरपुर क्षेत्र में हुई लूट की घटना का ऊधमसिहनगर पुलिस ने किया खुलासा ।
👉🏻घटना कारित करने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।
👉🏻अभियुक्तों के कब्जे से लूटी हुई मोटरसाइकिल व लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद ।
👉🏻घटना में प्रयोग किया गया 01 अवैध तमंचा भी किया बरामद ।
👉ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा भविष्य में भी अपराध तथा अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार रहेगी जारी।
👉एसएसपी ऊधमसिंहनगर द्वारा पुलिस टीम हेतु 1500 रुपए के ईनाम की घोषणा की गई।

दिनांक 07.07.2024 को वादी मुकदमा श्री गोविन्द राम कम्बोज पुत्र स्व0 श्री बाग राम कम्बोज निवासी ग्राम रोशनपुर, थाना गदरपुर, जिला उधमसिंह नगर द्वारा प्रेषित प्रार्थना पत्र बावत दि0 06.07.2024 को रात्रि 09.00 बजे जब वह रूद्रपुर से अपनी मोटर साईकिल HF DELUX रजिस्ट्रेशन नम्बर-UK06AY-0703 मे घर वापस आ रहा था तो खालसा ढाबा महतोष के पास दो अज्ञात बाईक सवारो द्वारा वादी का पीछा कर उसकी बाईक रोककर तमन्चे के बल पर वादी से उसका मोबाईल फोन, मोटरसाईकिल तथा पैसे लूटकर ले जाने के संबन्ध मे दाखिल की गयी तहरीर के आधार पर थाना गदरपुर पर FIR NO 203/2024 U/S 309(4) भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
लूट की सनसनीखेज घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत घटना के अनावरण संबन्धित अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक  काशीपुर एवं अपराध, क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षण थाना गदरपुर की 02 तथा एस.ओ.जी. की 01 टीम गठित की गयी । उक्त संयुक्त टीम द्वारा थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के कुशल नेतृत्व मे तत्काल घटना के आसपास लगे लगभग 400 सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन, कर सुरागरसी पतारसी तथा मुखबिर मामूर किये गये पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.07.2024 को मुखबिर की सूचना अभियुक्त (1) अमनदीप सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी ढकिया नम्बर-01 चौकी कुण्डेश्वरी थाना कोतवाली काशीपुर जनपद ऊधमसिंहनगर तथा (2) जसविन्दर सिंह उर्फ जस्सी विर्क पुत्र दलविन्दर सिंह निवासी ग्राम सिरसखेड़ा थाना बिलासपुर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो की निशादेही पर इनके पास से घटना मे प्रयुक्त तमन्चा बरामद किया गया, व लूटी हुई मोटर साइकिल व मोबाइल फोन को बरामद किया गया ।
दोनो ने यह भी बताया कि हम नशे के आदी हैं तथा नशे की पूर्ति के लिए आये दिन सूनसान जगहों पर मौका देखकर लोगों को तमन्चा दिखाकर व धमकी देकर चोरी, छिना-झपटी व लूट-पाट करते रहते हैं। जसविन्दर सिह उर्फ जस्सी द्वारा बताया कि मैने अपने साथियो के साथ दिनांक 15.06.2024 को मीरगंज के पास बरेली से प्लाईवुड से लदी एक पिकअप व उसके चालक का मोबाईल फोन की लूट की घटना कारित की गयी है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त जसविन्दर से इस लूट की घटना मे लूटा चालक का मोबाईल फोन भी बरामद किया गया। अभियुक्त जसविन्दर सिह का पूर्व मे आपराधिक इतिहास रहा है तथा उत्तर प्रदेश के बरेली तथा रामपुर जिले मे भी लूट के मामले मे फरार चल रहा था ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणो का विवऱण —

👉अमनदीप सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी ढकिया नम्बर-01 चौकी कुण्डेश्वरी थाना कोतवाली काशीपुर जनपद ऊधमसिंहनगर,
👉जसविन्दर सिंह उर्फ जस्सी विर्क पुत्र दलविन्दर सिंह निवासी ग्राम सिरसखेड़ा थाना बिलासपुर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त जसविन्दर सिह —
👉FIR NO—126/2022 U/S 392/384/323/504/506/427 IPC PS गदरपुर
👉FIR NO 203/2024 U/S 309(4) भारतीय न्याय संहिता का PS गदरपुर
👉FIR NO 210/2024 U/S 392/411/420/467/468/471 भादवि थाना फतेहगंज,बरेली
👉FIR NO 26/2023 U/S 3(1)घ, 3(1)द, SC/ST ACT व 323/504/506 भादवि थाना बिलासपुर, जिला रामपुर ।

बरामदगी का विवरण—
👉एक तमन्चा 12 बोर, तथा एक जिन्दा कारतूस
👉मोटर साइकिल HF DELUXE रजि.नम्बर UK06AY-0703 के चैसिस नम्बर-MBLHAC028KHH32144 (लूटी गयी मोटरसाईकिल)
👉मोटर साइकिल HF DELUX बिना नम्बर प्लेट चेसिस नम्बर MBLHAW133MGC21748 चेसिस नम्बर HA11AWMGC02048 (घटना मे प्रयुक्त )
👉एक मोबाइल REDMI कम्पनी रंग गहरा नीला-काला (थाना फतेहगंज बरेली मे पिकअप लूट से संबन्धित)


Spread the love
Must Read
Related News