नगर निकाय चुनाव की हलचल होते ही नगर में चुनावी सुगबुगाहट शुरू हो गई है
ये भी माना जा रहा है कि नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी से पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी समाजसेवी साजिद हुसैन जल्द किसी राजनीतिक पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं।
बाजपुर= प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की सुगबुगाहट तेज होते ही प्रत्याशियों ने अपना दम भरना शुरू कर दिया है। ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी समाजसेवी साजिद हुसैन भी निकाय चुनाव से पहले किसी बड़ी राजनैतिक पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं। क्योंकि इस बार नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव में प्रत्याशीयो को साजिद हुसैन का सामना करना पड़ेगा। नगर में पिछले दस वर्षों से साजिद हुसैन लोगों में अपने बढ़त बना रहे हैं इस बार चुनाव में युवाओं की पहली पसंद बने हुए हैं। ऐसे में यह कहना तय है कि इस बार नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव में साजिद हुसैन एक मजबूद दावेदार हैं अब देखना ये है कि बह इस बार का चुनाव किसी राजनीतिक पार्टी के सिंबल से लड़ते हैं या पूर्व की भांति निर्दलीय प्रत्याशी रहेंगे।
साजिद हुसैन ने बताया कि उनके प्रति लोगों का प्यार और विश्वास कायम है ऐसे में किसी राजनीतिक पार्टी की सदस्यता लेने से पहले में अपने समर्थको से बात करने के बाद की निर्णय लिया जाएगा।