




अशोक लेलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । अशोक लेलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। अशोक लेलैंड की तरफ से सर्वाधिक रन कृपाल सिंह ने 50 रन और हिमांशु जोशी ने 36 रन बनाए। मिंडा की तरफ से अमर ने 2 विकेट लिए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी
20 ओवर 133 रनों पर आल आउट हो गयी । इस प्रकार अशोक लेलैंड ने 38 रनों ने फाइनल मुकाबला जीत लिया।
मिंडा की तरफ से पूरन ने 39 और चंदन ने 39 रनों का योगदान दिया। अशोक लेलैंड से हिमांशु जोशी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
और हिमांश जोशी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया ।
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – हिमांशु जोशी
बेस्ट बैट्समैन- चंदन सिंह
बेस्ट बॉलर- अमर बंगारी
को दिया गया।
निर्णायक भूमिका में कैलाश बिष्ठ एवम सुधांशु उपाध्याय
स्कोरर- सूरज और योगी ।
आज के मुख्य अथिति के रूप में sews के अध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा जी का पुरस्कार दिया एवंम विशिष्ट अथिति के रूप में श्री दीपक मेहरा जी, एवं श्रीकर सिन्हा, अशोक लेलैंड hr हेड विशाल सिंह जी ,हरेंद्र रॉव,एमपी धानक जी,सुनील पेटवाल जी,पवन सहगल,बंटी खेड़ा,राजेश मिश्रा आयोजक नवीन टम्टा इत्यादि मौजूद थे!

