



असमिता खेलो इंडिया पेंचक सिलाट लीग 2025 का आयोजन देहरादून में
देहरादून, 19 नवंबर – पेंचक सिलाट एसोसिएशन उत्तराखंड और खेल विभाग उत्तराखंड के नेतृत्व में असमिता खेलो इंडिया पेंचक सिलाट लीग 2025 का आयोजन 18 से 19 नवंबर को देहरादून स्थित युवा केंद्र आमवाला में किया गया।
पेंचक सिलाट एसोसिएशन उत्तराखंड के महासचिव बबलू दिवाकर ने बताया कि यह प्रतियोगिता खेलो इंडिया, भारत सरकार के अंतर्गत स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा चलाई जा रही एक महत्वपूर्ण योजना है। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डिप्टी स्पोर्ट्स डायरेक्टर उत्तराखंड श्री शक्ति सिंह जी ने सभी गर्ल्स खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद दिया।
इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के करीब 8 जनपदों की 140 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि थे:
1. सविता गुरंग (जूडो)
– उपलब्धि:
– एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक
– वर्ल्ड यूनिवर्सिटी में भागीदारी
– 2007-2019 तक लगातार नेशनल चैंपियन
2. प्रदीप रावत (जूडो)
– उपलब्धि:
– एशियन चैंपियनशिप में भागीदारी
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर खेल एवं युवा कल्याण विभाग शक्ति सिंह द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में सबसे अधिक पदक अर्जित करके उधम सिंह नगर जनपद प्रथम, देहरादून द्वितीय और नैनीताल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर प्रदेश के समस्त कोच एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे, जिनमें निखिल भारती, महेंद्र, पूजा मेहर, तनुजा बूँगला, ईशू भारती, चेतन प्रजापति, बृजेश राजपूत, रोहित पाल, अंकित सिंह, रितिक कुमार, किशन सिंह चौहान, दीपक, सारिका पटेल, आशीष बिष्ट, कार्तिक पटेल, यशोधन राणा, कंचन पटेल, तनीषा पटेल, कार्तिकेय बडोला, सत्यम बडोला आदि शामिल थे।

