विधानसभा चुनावः2022 उत्तराखंड में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, यह है प्रबल दावेदार

खबरे शेयर करे -

देहरादूनः उत्तराखंड एक बार फिर अपना मुख्यमंत्री चुनने के लिए तैयार है। उत्तराखंड राज्य की 70 विधानसभा सीटों में 632 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके के भाग्य का फैसला 10 मार्च को मतगणना के बाद होगा।
राज्य में विधानसभा के चुनाव के लिए सबसे ज्यादा 157 उम्मीदवार देहरादून जिले की 10 विधानसभा सीटों पर हैं। हरिद्वार की 11 विधानसभा सीटों पर 110 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे कम उम्मीदवार चंपावत और बागेश्वर जिलों में 14-14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से सबसे ज्यादा उम्मीदवार देहरादून की धर्मपुर विधानसभा सीट पर 19 उम्मीदवार खड़े हैं।
19 विधानसभा सीटों पर भाजपा के तथा 12 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के बागी उम्मीदवार खड़े हैं जो दोनों दलों का समीकरण बिगाड़ रहे हैं भाजपा और कांग्रेस कुछ बागियों को तो मनाने में कामयाब रही हैं परंतु कुछ बागियों ने अपनी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ ताल ठोक रखी है।
उत्तराखंड की चार विधानसभा सीटों के मतदाता उत्तराखंड का भावी मुख्यमंत्री चुन रहे हैं जिनमें कुमाऊं मंडल की खटीमा विधानसभा सीट से राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उनके विधानसभा क्षेत्र के मतदाता राज्य के भावी युवा मुख्यमंत्री के रूप में वोट मांग रहे हैं ।
धामी ने अपने पांच महीने के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में भाजपा को मजबूती प्रदान की है और छह महीने पहले भाजपा की जो दुर्गति उत्तराखंड में हो रही थी, उससे भाजपा को उबार कर कांग्रेस को एक बड़ी चुनौती दी है।

पुष्कर सिंह धामी कहते हैं कि जब उन्होंने मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला था तब विरोधी कहते थे कि भाजपा 25 सीट लेकर आएगी और अब विरोधी कहने लगे कि भाजपा 35-36 लेकर आएगी और अब लोग कह रहे हैं कि भाजपा 45-50 सीटें लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि हम 60 के पार सीट लेकर आएंगे।
दूसरी ओर, कांग्रेस के मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में हरीश रावत कुमाऊं मंडल की लाल कुआं की से और विधानसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह गढ़वाल मंडल की चकराता विधानसभा सीट चुनाव लड़ रहे हैं। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद वे लगातार इस सीट से कांग्रेस के विधायक चुने जाते रहे हैं। उनके विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें उत्तराखंड के भावी मुख्यमंत्री के रूप में चुन रही है। उनकी अपने विधानसभा क्षेत्र में जबरदस्त पकड़ है। वे पांचवीं बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री संजय पालीवाल का कहना है कि प्रीतम सिंह मृदुभाषी हैं और मिलनसार हैं। उनको लेकर पार्टी में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। उनकी इस छवि के कारण पार्टी आलाकमान ने पहले उन्हें प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया और उसके बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी। उनमें मुख्यमंत्री बनने के सभी गुण हैं।
कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के सबसे प्रबल दावेदार हरीश रावत राज्य में नौकरी का सबसे बड़ा चेहरा हैं। लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले सतीश जोशी का कहना है कि कांग्रेस की सरकार उत्तराखंड में बनने पर हरीश रावत ही राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उनकी पहचान राज्य में उत्तराखंडीयत की रक्षा करने वाली है। हरिद्वार नगर विधानसभा क्षेत्र की जनता भी उत्तराखंड के भावी मुख्यमंत्री के रूप में मदन कौशिक को देखती है। मदन कौशिक फिलहाल प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष पद संभाल रहे हैं। वे 2002 से लेकर अब तक लगातार हरिद्वार नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतते रहे हैं।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *