पंतनगर किच्छा जाने वाले टेंपो चालकों के संग अभद्रता को लेकर टेंपो चालकों ने किया बैठक
रुद्रपुर में टेंपो चालकों को आए दिन नेताओं द्वारा संरक्षित बदमाशों द्वारा परेशान किया जाता है टेम्पु चालकों के गाड़ियों से सवारी उतार ली जाती है और उनको गाली गलौज करते पुलिस प्रशासन सत्तापक्ष की धमकी दिखाकर गाड़ी से सवारी और गाड़ियों से चाबी निकाल लिया जाता है सत्तापक्ष का डर दिखाकर उनको डराया और धमकाया जाता है रुद्रपुर के कुछ बड़े नेताओं का हाथ होने की बात कई बार टेंपो चालकों ने मीडिया के माध्यम से रखी है परंतु सत्ता पक्ष में होने के कारण शासन और प्रशासन वैसे नेताओं द्वारा संरक्षित बदमाशों के ऊपर अंकुश लगाने में विफल दिख रही है । आए दिन आए सतीश नाम का गुंडा टेंपो वालों के संग बदमाशी गाली गलौज और सत्ता पक्ष की धमकी दिखाकर टेंपो चालकों से वसूली करता है जिसके विरोध में आज टेंपो यूनियन और टेंपो चालकों के मीटिंग हुई जिसमें निर्धारित किया गया कि दोबारा किसी टेंपो चालक के संग इस प्रकार के अभद्रता हुई तो इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए टेंपो चालक मजबूर होंगे और पहले भी कई बार कंप्लेंट करने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई । आगे इस प्रकार की कोई भी परेशानी होती है तो टेंपो चालक आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसका जिम्मेदार शासन और प्रशासन होगा । टेंपो चालकों के मीटिंग में उपस्थित अध्यक्ष सुब्रत कुमार विश्वास उपाध्यक्ष इंद्रपाल कोषाध्यक्ष तपस विश्वास उपकोषाध्यक्ष राहुल , सचिव असलम , गजेंद्र , देव , राकेश मोहित ,सुरेश ,नेगी , रतन आदि लोग थे