राष्ट्रीय किसान महापंचायत में किसान नेता बाजवा ने उठाया मामला
बाजपुर। दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर रामलीला मैदान में आयोजित की गई विशाल किसान महापंचायत में भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक व सन्युक्त किसान मोर्चा के नेता जगतार सिंह बाजवा ने बाजपुर के 20 गांवो की 5838 एकड़ भूमि मुद्दे को उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसान और किसानी को खत्म करना चाहती है लंबे समय से भूमिधरी अधिकार प्राप्त किसानों मजदूरों को भूमि से बेदखल करने की योजना इसका जीता जागता उदाहरण है। बाजपुर 20 गांव की भूमि के संबंध में लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे किसान नेता श्री बाजवा ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा भविष्य में बाजपुर के इस भूमि मामले को भी गंभीरता से लेगा और उत्तराखंड सरकार द्वारा की जा रही तानाशाही पूर्वक कार्रवाई के विरोध में कार्यक्रम आयोजित करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के जनविरोधी मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे बाजपुर के हजारों परिवारों को किसी भी कीमत पर उजड़ने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा।